James Anderson is one of the best fast bowler of this generation. James Anderson completed 100 test wicket against India after taking Hardik Pandya Wicket. Anderson had taken 99 wickets before this match. He took 74 at English Soil and 26 wicket in Indian Soil.
#IndiaVsEngland3rdTest, #jamesanderson, #Anderson100testwicket
दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने टेस्ट करियर के भले ही अंतिम पड़ाव में हो. लेकिन, उनका जलवा पिछले एक दशक से बरकरार है. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2008 के बाद जेम्स एंडरसन ने हर साल टेस्ट क्रिकेट में 40 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. और ये सिलसिला अब तक जारी है.एंडरसन फिलहाल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया. हार्दिक पांड्या का विकेट लेते ही एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट 100 विकेट पूरे कर लिए.